मुंबई/ दि. 18- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नाशिक शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र में सत्यजीत तांबे द्बारा समर्थन मांगे जाने पर विचार करने की बात कही. बावनकुले ने स्पष्ट कर दिया कि अभी तक तांबे ने उनकी पार्टी से समर्थन नहीं मांगा है. उनका अनुरोध आने पर केन्द्रीय संसदीय समिति से सहमति लेने का वे प्रयत्न करेंगे. एक हिसाब से बावनकुले ने भाजपा के सत्यजीत के साथ रहने के संकेत दे दिए. भाजपा फिलहाल तटस्थ है. समय आने पर पता चलेगा.
बावनकुले ने नाशिक में कांग्रेस की फजीहत पर भी कहा कि नेतृत्व अभाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता परेशान है. उन्हें समझ में आ गया है कि कांग्रेस में रहकर भविष्य नहीं है. छोटे कार्यकर्ता अस्वस्थ है. बावनकुले ने मविआ पर भी ताना मारा. उन्होंने कहा कि मविआ यानी एक दिल के टुकडे…
बावनकुले ने प्रधानमंत्री मोदी की कल मुंबई यात्रा का विज्ञापन सामना समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि किसी भी विचार का समाचार पत्र रहने पर भी विज्ञापन दिया जाता है. सामना तो ऐसा है कि निर्माता, दिग्दर्शक, देखनेवाले सभी वहीं है.