अकोलामहाराष्ट्र

गुरू पूर्णिमा पर शेगांव में हजारों श्रध्दालुओं ने लिए श्री के दर्शन

विभिन्न स्थानों से आए श्रध्दालु श्री चरणों में नतमस्तक हुए

शेगांव/दि.23– गुरू पूर्णिमा की तिथि पर राज्य के हर कोने से आए हजारों श्रध्दालुओं ने श्री संत गजानन महाराज मंदिर के श्री के दर्शन प्राप्त कर अपने गुरू का आभार माना. हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण समझनेवाले गुुरू पूर्णिमा तिथि को गुरू की आराधना करने की परंपरा है. श्री संत गजानन महाराज को गुरू माननेवाले हजारों श्रध्दालुओं ने रविवार 21 जुलाई को श्री संत गजानन महाराज मंदिर मेें श्री चरणों में नतमस्तक हुए.
गुरू पूर्णिमा क दिन आराध्य भगवान श्री संत गजानन महाराज के चरणों में नतमस्तक होने के लिए हजारों श्रध्दालु सैकडों किलोमीटर का फासला तय कर पैदल गजानन महाराज के मंदिर में पहुंचे थे. संत गजानन महाराज मंदिर संस्थान की ओर से श्रध्दालुओं के दर्शन करने के लिए मंंदिर परिसर मेें भक्तों की सुविधा के लिए सैकडोें सेवाधारी सेवा दे रहे हैं. गुरू पूर्णिमा पर श्री के दर्शन करने के लिए मंदिर में आए सैकडों भक्तों ने पारायण हॉल में 6 से 7 घंटे बैठकर कुछ श्री दासगणु महाराज लिखित श्री गजानन विजय ग्रंथ का पारायण किया. इसी प्रकार मलकापुर से डेढ हजार श्रध्दालुओं ने गुरूपूर्णिमा निमित्त पैदल वारी में सहभागी होकर रविवार को गण गण गणात बोते मंत्रोच्चार, झांझ-मृदंग की थाप पर श्री गजानन, जय गजानन एवं जय गुरूदेव माउली के जयकारे लगाते हुए श्री संत नगरी शेगांव पहुंचे. गुरू पूर्णिमा निमित्त राज्य के भाविक अपने-अपने गुरू के दर्शन प्राप्त करने के लिए विविध धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. उसमें शिर्डी के साईबाबा, कारंजा, (लाड) के श्री दत्त मंदिर, अक्कलकोट के श्री स्वामी समर्थ तथा शेगांव के संत श्री श्री गजानन महाराज के दर्शन प्राप्त करते है. इन सभी धार्मिक स्थल पर श्रध्दालुओं की दर्शन के लिए भीड दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button