महाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने साइकिल से यात्रा करेंगे हजारों लोग

सेहत और पर्यावरण की बेहतरी के लिए रिपब्लिक राइड 2021 मुहिम

मुंबई /दि.18 – इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मेें जाने के लिए मुंबई समेत राज्यभर के हजारों लोग साइकिल से यात्रा करेंगे. नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) के साथ-साथ सिर्फ मुंबई के ही 25 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान रिपब्लिकन राइड 2021 नाम से शुरु की गई इस मुहिम से जुड चुके हैं. कई गैर सरकारी संगठनों के साथ, निजी कंपनियां, एमटीडीसी, बीएमसी, कॉलेज, विभिन्न इलाकों में बने साइकिल क्लब भी इस मुहिम में शामिल होंगे. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए इस मुहिम को लगातार आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है.
पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी इस गणतंत्र दिवस पर साइकिल चलाकर इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे. इसे राज्य सरकार के माझी वसुंधरा अभियान से भी जोडा गया है. मुहिम शुरु करने वाले मिशन ग्रीन मुंबई संस्था से जुडे शुभजीत मुखर्जी ने कहा कि साल 2020 के एक सर्वे के मुताबिक भारत में लोग औसतन 4.6 घंटे मोबाइल फोन पर बिता रहे है. यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. इसके अलावा लोग साइकिल का इस्तेमाल नहीं करते और थोडी दूरी के लिए भी वाहन से ही सफर करते हैं. यह सेहत के साथ पर्यावरण के लिए भी खराब होता है. इसीलिए हमने सोचा कि क्यों न इस गणतंत्र दिवस पर लोगों को साइकिल की सवारी कर आजादी का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया जाए. सोशल मीडिया के जरिए शुरु जैसे ही यह जानकारी लोगों तक पहुंची बडी संख्या में लोग इससे जुडने लगे. फिलहाल 10 हजार से ज्यादा लोग इस मिशन से जुडते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में साइकिल चलाते हुए जाने की हामी भर चुके है. इसके अलावा जिन लोगों को किसी समारोह मेें नहीं जाना है उनसे भी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक साइकिल चलाने की अपिल की गई है. साथ ही लोगों से यह भी कहा गया है कि वे साइकिल सवारी की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर जरुरी पोस्ट करें जिससे दूसरे लोगोें को भी प्ररेणा मिल सके और उनमें भी साइकिल चलाने की इच्छा जागे. मुखर्जी ने कहा कि, आजकल घरों और सोसायटियों में कई साइकिलें पडी रहती है जिनकी कभी इस्तेमाल नहीं किया जाता लेकिन अगर छोटी-छोटी यात्राओं के लिए अगर हम इसका इस्तेमाल शुरु कर दें तो लोगों की सेहत और पर्यावरण में कई सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेंगे.

Related Articles

Back to top button