बर्ड फ्ल्यू का खतरा बढा, मुर्गियों के रिपोर्ट पॉजिटीव

मुंबई /दि. 5 – महाराष्ट्र इस समय बर्ड फ्ल्यू खतरा अच्छा-खासा बढ गया है. वाशिम जिले के बाद अब धाराशिव में भी मुर्गियों को बर्ड फ्ल्यू का संक्रमन होने की बात सामने आई है. धाराशिव के घोकी गांव से भेजे गए मुर्गियों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. बता दें कि, घोकी परिसर में दो दिन पहले करीब 50 कौवो की मौत बर्ड फ्ल्यू से होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद धाराशिव जिले के अलग-अलग स्थानों से 300 से अधिक मुर्गियों के सैम्पल पशु संवर्धन विभाग ने जांच हेतु भोपाल की प्रयोगशाला में भिजवाए थे. जहां से कौवो के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद अब मुर्गियों के सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है. जिसके चलते पशु संवर्धन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. साथ ही चिकन व अंडों का सेवन करने के लिए एक विशेष गाईडलाईन जारी की गई है.
इस संदर्भ में पशु संवर्धन विभाग द्वारा कहा गया है कि, चिकन और अंडों को 70 डिग्री सेल्सीअस तापमान में पकाया जाए, कच्चे व इंफेक्टेड अंडो का सेवन किया जाए. चिकन को पकाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोया जाए. बर्ड फ्ल्यू का प्रभाव रहनेवाले परिसर के 10 किमी दायरे में न रहा जाए, सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द व बदन दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते ही तुरंत अस्पताल जाकर स्वास्थ जांच कराई जाए तथा पक्षी अथवा अन्य किसी प्राणी की मौत होने पर उसकी जानकारी पशु संवर्धन विभाग को दी जाए.