महाराष्ट्र

नागपुर हवाई अड्डा उडाने की धमकी

प्रबंधन को मिला मेल

* विमानतल प्रशासन अलर्ट
नागपुर/दि. 29– सोमवार सबेरे 9. 45 बजे विमानतल प्रबंधन को ई मेल प्राप्त हुआ. जिसमें विमानतल बम से उडा देने की धमकी दी गई है. आंतकियों द्बारा विमान से विस्फोटक लाकर बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उडा देने की धमकी के बाद खलबली मची.
औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस बल ने आनन-फानन में पूरे विमानतल पर बम की खोजबीन शुरू की. समाचार लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सोमवार को देश के अनेक विमानतल उडा देने की धमकी का ईमेल प्राप्त होने की जानकारी हैं. जयपुर, अगरतला, श्रीनगर, चंडीगढ और वाराणसी विमानतल प्राधिकरण को भी ऐसे ही मेल भेजे जाने की जानकारी है. हवाई अड्डे बम से उडाने की धमकी दी गई है. इस बीच नागपुर में पुलिस की 15- 15 जवानों की दो टीमें तैनात की गई है.

Back to top button