अकोलामहाराष्ट्र

एक ही रात तीन दुर्घटना, एक की मौत, पांच घायल

अकोला-मूर्तिजापुर मार्ग की घटना

अकोला/दि.29– अकोला जिले में लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है. 21 अप्रैल की रात अकोला-मूर्तिजापुर मार्ग पर तीन अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई. इसमें 5 लोग घायल हो गये और एक की मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद चंडीका माता व वंदे मातरम आपातकालीन दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
अकोला-मूर्तिजापुर महामार्ग के दालंबी की नई बस्ती के पास अकोला की तरफ जाने वाली कार द्विभाजक से टकरा गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही चंडिका माता आपातकालीन दल के सदस्यों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दूसरी दुर्घटना कुरणखेड के नई बस्ती के निकट हुई, जहां अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. उसे माता चंडिका आपातकालीन दल के सदस्यों ने रुग्णवाहिका की सहायता से अकोला के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. यह दुर्घटना 21 अप्रैल की शाम 7.30 बजे दौरान घटित हुई. तीसरी दुर्घटना रात 11 बजे के दौरान दो दुपहिया वाहनों के बीच हुई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.

Back to top button