महाराष्ट्र

तीन आरोपी गिरफ्तार

सवा चार करोड रुपए लूटने का मामला

  • एटीएम में पैसे डालते वक्त ड्राइवर गाडी के साथ हुआ था फरार

  • स्थानीय अपराध शाखा व अर्नाला पुलिस की कार्रवाई

मुंबई./दि. १९ – स्थानीय अपराध शाखा पुलिस व अर्नाला सागरी पुलिस ने सवा चार करोड रुपए की नगद से भरी कैश वैन लेकर फरार आरोपी ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अहमदनगर जिले में गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक साथी नवी मुंबई, दूसरा आरोपी को बीड जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से १ करोड ८८ लाख रुपए जब्त किये है. बचने के चक्कर में २.३३ करोड रुपए की कैश वैन में छोडकर भाग गये थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने कैश वैन को भिवंडी से बरामद कर लिया था. कैश वैन लूटने वाले तीन आरोपियों में रोहित आरु (ड्राइवर), अक्षय मोहित और चंद्रकांत गायकवाड हेै. चंद्रकांत गायकवाड बीड जिले का निवासी है. बताया जाता है कि बीते १२ नवंबर को लूट की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. एक निजी कंपनी की कैश वैन के माध्यम से विरार के बोलज परिसर स्थित एक एटीएम में पैसे डाले जा रहे थे. इसी दौरान सुरक्षा रक्षक भी नीचे उतर गया था. इस मौके का लाभ उठाते हुए कैश वैन चालक आरोपी रोहित आरु गाडी लेकर फरार हो गया. कैश वैन भिवंडी क्षेत्र में होने की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने कैश वैन बरामद कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस वे अर्नाला सागरी पुलिस को सफलता मिली है.

Related Articles

Back to top button