
अमरावती / दि. 1– खोलापुरी गेट पुलिस ने अनाज चोरी के तीन आरोपी दबोचे. उनमें राजेश गोविंदराव मांडवे (34, कुंभारवाडा), मनीष सुधाकर राउतकर (43, खरकाडीपुरा) और गोलू गोपीनाथ प्रकाश चव्हाण (27, महाजनपुरा) शामिल है. आरोपियों से 30 किलो के 10 कट्टे गेहूं, दो कट्टे चावल, दो कट्टे तुअर दाल आदि 18630 रूपए का माल जब्त किए जाने का दावा खोलापुरी गेट के निरीक्षक गौतम पातारे ने किया. यह कार्रवाई डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में निरीक्षक पातारे, क्राइम पोनि राजेंद्र होलकर, उपनी प्रवीण खैरकर, हेकॉ राम लोखंडे, हेका देवेन्द्र कोठेकर, हेका मंगेश भेलाये, विशाल भोसले, अमोल नकाशे ने की.