महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य के तीन सुंदर शहर घोषित

सोशल मीडिया पर नागरिकों ने जोडा फडणवीस, शिंदे, पवार कनेक्शन

मुंबई ./दि.20- नगरविकास विभाग की शहर सौंदर्यीकरण का नतीजा घोषित हुआ है. राज्यों के शहरों के विकास पर सरकार का जोर है, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी. नगरविकास दिन कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस बोल रहे थे. शहरी सौंदर्यीकरण स्पर्धा में देवेंद्र फडणवीस की नागपुर मनपा को पहला स्थान मिला है. जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ठाणे मनपा को दूसरा और विपक्ष के नेता अजित पवार की पिंपरी-चिंचवड मनपा को तीसरा स्थान मिला है.

 

Back to top button