महाराष्ट्र

मुरुम की खदान में तीन लडकों की जलसमाधि

पवनी तहसील के अत्री की घटना

तीनों तैरने के लिए गए थे
भंडारा-/ दि.30   मुरुम की खदान में तैरने के लिए गए तीन लडकों की डूबकर मौत हो गई. यह पवनी तहसील के अत्री में कल सोमवार की शाम 7.30 बजे घटी. पुलिस व गांववासियों की सहायता से तीनों की लाश खदान से बाहर निकाली गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामाकर 17 वर्षीय प्रणव योगीराज मेश्राम, 17 वर्षीय संकेत बालक रंगारी और 19 वर्षीय साहिल नरेश रामटेेके की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
जानकारी के अनुसार प्रणय संकेत और साहिल तीनों दोस्त थे. सोमवार की दोपहर वे बाहर गए थे, मगर शाम तक घर वापस नहीं लौटे, जिसके कारण उनकी खोज शुरु की गई. इस बीच गांव के समीपस्थ मुरुम की खदान के पास उनके कपडे और चप्पल दिखाई दी, ऐसी जानकारी मिलने के कारण गांववासी खदान की ओर दौडे. इस घटना की जानकारी अड्याल पुलिस को दी गई. थानेदार सुधीर बोरकुटे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. अत्री की पुलिस पटेल संगीता शेलोकर खैरी के पुलिस पटेल देवीदास डोकरे, नवरगांव के पुलिस पटेल भीमराव लोणारे समेत गांववासियों ने खोज शुरु की. आखिर रात 8.30 बजे तीनों की लाश मिली. प्रणय और संकेत दोनों पवनी तहसील के कोंधा स्थित अरुण मोटघरे महाविद्यालय में 11 वीं के छात्र थे और साहिल ने पिछले वर्ष ही स्कूल छोडा था.

Related Articles

Back to top button