महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक हादसे में तीन भाईयों की मौत

कॉलेज जाते समय हुआ हादसा, परभणी की घटना

परभणी/दि.24– कॉलेज जाते समय रास्ते के बीचोंबीच मौजूद गढ्ढे से बचने का प्रयास करना तीन भाईयों के लिए जानलेवा साबित हुआ. क्योेंकि गढ्ढा बचाने के प्रयास में इन तीनोें की दुपहियां विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिसमें तीनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा अकोली शिवार परिसरमें घटित हुआ. जिसमें जिंतूर के मालेगांव निवासी दो सगे भाईयों सहित उनके एक चचेरे भाई की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढनेवाला 18 वर्षीय अभिषेक मेहत्रे अपने 15 वर्षीय भाई योगेश मेहत्रे को परभणी स्थित जवाहर विद्यालय में छोडने हेतु दुपहिया से जा रहा था और इस समय इन दोनों का चचेरा भाई रामप्रसाद मेहत्रे भी दुपहिया पर सवार था. किंतु जिंतूर शहर से 3 किमी की दूरी परिसर स्थित अकोली शिवार परिसर में सडक पर मौजूद गढ्ढे से बचने का प्रयास करने के चक्कर में यह दुपहिया सामने से आ रहे ट्रक से जा भिडी. जिसमें तीनोें भाईयों की मौके पर मौत हो गई. विगत 24 घंटे के दौरान परभणी जिले में दो सडके हादसे घटित हुए है. जिनमें 8 मौतें हुई है. वहीं 2 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है.
बता देें कि, रविवार की रात पुणे-नगर मार्ग पर ट्रक, थ्री विलर व फोर विलर वाहन एक-दूसरे से टकरा गये. इस हादसे में पांच लोगोें की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button