महाराष्ट्र

फसल को पानी देने गये तीन सगे भाईयों की कुएं में गिरकर मौत

 जालना जिले के भोकरदन तहसील की घटना

जालना/दि.१९ – यहां से पास ही भोकरदन तहसील के पालसखेड पिंपले गांव में अपने खेतों की फसल को पानी देने हेतु गये तीन सगे भाईयों की कुए में गिरकर डूब जाने की वजह से मौत हो गयी है. इसमें से एक भाई का विवाह मात्र तीन माह पूर्व ही हुआ था. इस घटना के चलते पालसखेड पिंपले गांव सहित समूचे भोकरदन तहसील क्षेत्र में जबर्दस्त शोक व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पालसखेड पिंपले गांव निवासी ज्ञानेश्वर आप्पासाहेब जाधव (26), रामेश्वर आप्पासाहेब जाधव (26) व सुनील आप्पासाहेब जाधव (18) ये तीनों भाई 18 नवंबर की रात 8 बजे घर से भोजन कर अपने खेत में गेहू की फसल में पानी छोडने हेतु दो दुपहिया वाहन लेकर रवाना हुए. खेत में पहुंचने के बाद जब एक भाई विद्युत मोटरपंप शुरू कर रहा था, तो उसे बिजली का करंट लगा और वह कुएं में जा गिरा. यह बात ध्यान में आते ही उसे बचाने के लिए अन्य दोंनों भाई भी कुएं में कूद पडे. लेकिन वहां पर काफी अंधेरा रहने की वजह से तीनों में से कोई भी एक-दूसरे को बचा नहीं पाया और तीनों की कुएं के पानी में डूबकर मौत हो गयी. उधर जब ये तीनों भाई काफी रात तक घर नहीं लौटे और बार-बार फोन करने के बाद भी कॉल नहीं उठा रहे थे, तो तीनों के माता-पिता सहित ज्ञानेश्वर की पत्नी चिंता में पड गये और उन्होंने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. पश्चात तीनों की खोजबीन शुरू की गई और रात 2 से 3 बजे के दरम्यान यह बात उजागर हुई कि, तीनों भाई कुएं के पानी में डूब गये है. घटना की जानकारी मिलते ही हसनाबाद पुलिस थाने का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पंचनामा करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पता चला है कि, ज्ञानेश्वर जाधव का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था तथा अन्य दोनों भाई औरंगाबाद की एक कंपनी में कार्यरत थे, जो लॉकडाउन की वजह से अपने गांव आकर रह रहे थे.

Related Articles

Back to top button