तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय माइक्रोसॉफट डॉट नेट कॉन्फरन्स
पी.आर.पोटे पाटिल अभियांत्रिकी में

* 9 से 11 जनवरी तक आयोजन
अमरावती/दि.3-पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अँड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के माइक्रोसॉफ्ट लर्न स्टुडंट क्लब अंतर्गत 9 से 11 जनवरी दौरान माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट कॉन्फरन्स 2025 भव्य परिषद का आयोजन किया है. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तरीय परिषद में माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट तकनीक से संबंधित नई कल्पना, संसाधन व उपायों पर चर्चा की जाएगी. परिषद के पहले दिन प्रमुख वक्ता के रूप में सोहम ग्लोबल एँड स्पायडर प्रोजेक्ट-1 के सह संस्थापक प्रफुल्ल मानेकर उपस्थित रहेंगे. तथा परिषद के दूसरे दिन माइक्रोसॉफ्ट के सीपीएम हेड लक्षित पंत का व्याख्यान होगा. और तीसरे दिन एक विशेष वर्च्युअल कार्यशाला माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर आयोजित की जाएगी. इस परिषद के आयोजन से छात्रों की कल्पनाओं को व्यवहारिक स्वरूप देने के लिए योग्य मंच उपलब्ध होगा, ऐसा प्राचार्य डॉ. पी.एम.जावंधिया ने बताया. इस परिषद का संपूर्ण आयोजन महाविद्यालय के छात्रों के एमएलएससी क्लब द्वारा किया जा रहा है.