महाराष्ट्र

डोंगा पलटने से डूबकर तीन की मौत

दो लोग जिंदा बचे

  • खेत से वापस लौटते समय खलवट लिमगांव नदी की घटना

वडवणी प्रतिनिधि/दि. २३ – खेत से काम निपटाकर पांच लोग डोंगा के माध्यम से नदी पार कर रहे थे. उस समय अचानक चली तेज हवाले के चलते डोंगा नदी में पलटी खां गया, जिसके कारण तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों की जान बच गई. यह घटना वडवणी तहसील के खलवट लिमगांव स्थित नदी में शाम ६.३० बजे घटी. भारत फरताडे (३४), उनकी पत्नी सुषमा भारत फरताडे, पुत्र आर्यन (८), सास अंकित नाईकवाडे (५७) व भतीजी पूजा राजाभाऊ काले (१०) यह सभी खेत का काम निपटाने के बाद गांव के पास स्थित नदी को डोंगे के माध्यम से पार करते हुए गांव की ओर निकले थे. शाम ६.३० बजे अचानक जोरदार हवा शुरु हुई, जिससे नदी में उंची लहरे उठने लगी, इसके कारण डोंगा पलट गया. जिसके कारण सुषमा, आर्यन व पूजा की नदी में डूबने से मौत हो गई.

  • पुल ठीक होता तो नहीं होती घटना

कुछ दिन पहले इस नदी का पुल बाढ में बह गया. पुल की मरम्मत के लिए एक भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. मांजनगांव जलाशय की लिमगांव नदी को किसान डोंगे के माध्यम से पार करते है. अगर पुल की मरम्मत हो जाती तो यह घटना नहीं होती थी. – विनायक मुले, पूर्व तहसील अध्यक्ष शिवसेना

Related Articles

Back to top button