महाराष्ट्र

तीन किन्नरों की तानसा नदी में डूबने से मौत

खराट तारा क्षेत्र की घटना

ठाणे/दि.8 – खराट तारा क्षेत्र से बहने वाली तानसा नदी में नाहने के लिए गए तीन किन्नरों की डूबने से मौत हो गई. वसई विरार शहर मनपा के फायरब्रिगेड की टीम ने तीनों को ढूंढना शुरु किया है. यह घटना गुुरुवार की दोपहर सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार खानीवडे के टोल नाका के नजदीक किन्नरों का हुजूम रहता है. गुुरुवार को घटस्थापना के चलते नदी में नहाकर आने के बाद दुर्गापूजा करने की योजना छह किन्नरों ने बनायी थी. जिसके बाद तानसा नदी में नहाने के लिए किन्नर पहुंचे. इस समय नदी में पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाने से तीन किन्नर पानी में डूब गए जबकि तीन किन्नर बच गए. तीनों को तैरना नहीं आने से वे नदी के पानी में डूब गए. इनमें अरिका (40) प्राची (23) व सुनिता (27) का समावेश है घटना की जानकारी विरार पुलिस को दी गई है.

Related Articles

Back to top button