महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तीन अहम फैसले

सारथी संस्था के कामों का दायरा बढाया जायेगा

* चने की खरीदी 28 जून तक शुरू रखने का होगा प्रयास
* जलकिल्लतवाले क्षेत्रों में 401 टैंकरों के जरिये जलापूर्ति
मुंंबई/दि.26– राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता के तहत आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तीन बेहद अहम फैसले लिये गये है. जिसके तहत छत्रपति शाहु महाराज संशोधन प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था के कामों का दायरा बढाने के साथ ही इस संस्था के जरिये समूचे राज्य में मराठा, कुणबी, कुणबी मराठा व मराठा कुणबी समाज के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए किये जानेवाले विविध कामों को मंजुरी दी गई. साथ ही चने की सरकारी खरीदी की अवधि को 28 जून तक बढाये जाने के संदर्भ में नीतिगत फैसला लेते हुए बताया गया कि, राज्य में जलकिल्लत से जूझनेवाले इलाकों में 401 टैंकरों के जरिये पीने के पानी हेतु जलापूर्ति की जा रही है.
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सारथी संस्था को नियोजन विभाग के जरिये नवी मुंबई के खारगर सेक्टर 37 में 3 हजार 500 चौरस मीटर क्षेत्रफलवाला भूखंड नाममात्र दर पर किराये पर देने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस संस्था के जरिये राज्य के पुणे, कोल्हापुर, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, लातूर, अमरावती व मुंबई में विभागीय कार्यालय, छात्रावास, अभ्यासिका व ग्ंरंथालय, कौशल्य विकास केंद्र, सैन्य व पुलिस भरती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, जेष्ठ नागरिक समुपदेशन कक्ष, महिला सक्षमीकरण केंद्र आदि सुविधाओं को विकसित किया जायेगा. इसके अलावा लडकों के 500 तथा लडकियों के 500 स्वतंत्र निवासी छात्रावास भी विकसित किये जायेंगे.
इसके साथ ही मंत्री परिषद की बैठक में राज्य में उपलब्ध रहनेवाले जलसंग्रह पर विचार-विमर्श करते हुए जलकिल्लतवाले क्षेत्रों में टैंकरों के जरिये जलापूर्ति करने को लेकर भी आवश्यक विचार-विनिमय किया गया. वहीं जारी सीझन के दौरान चने का बंपर उत्पादन होने की बात को ध्यान में रखते हुए चने की खरीदी को 28 जून तक शुरू रखने हेतु प्रयास करने का निर्णय भी लिया गया है.
इस बैठक के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कोविड संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के सभी नागरिकों से मास्क का प्रयोग करने को लेकर आवाहन किया.

Back to top button