पुणे/दि.13– कुछ दिन पहले पुणे के ससुन अस्पताल से ललित पाटिल नामक ड्रग्ज तस्कर भाग गया था. वहीं इसके बाद पुणे पुलिस ने ललित पाटिल के भाई भुषण पाटिल व अभिषेक बलकवडे को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था तथा बलकवडे के घर पर छापा मारने के बाद पुलिस को वहां से तीन किलो सोना बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पता चला है कि, पेशे से केमिकल इंजिनिअर रहने वाला अभिषेक बलकवडे हमेशा ही ललित पाटिल के साथ मिला करता था और वह ललित पाटिल व भूषण पाटिल के साथ मिलकर एमआईडीसी स्थित कारखाने में मैफेड्रोन नामक ड्रग्ज तैयार किया करता था. जिसकी विक्री करते हुए तीनों ने जमकर पैसा कमाया. जिसमें से बलकवडे ने मैफेड्रोन की विक्री से बडे पैमाने पर सोना खरीदा था. जिसे अब पूरी तरह से जब्त कर लिया गया है.