महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में तीन पैरों का पशु सत्ता में

चिदंबरम का बयान

मुंबई/दि.13- कांगेे्रस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन नहीं तो तीन पैर के जानवर की सरकार है. 100 मीटर की दौड में हिस्सा लेने वाले तीन पैरों के जानवर जैसी लगती है, न कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं ट्रिपल इंजिन सरकार जैसी? चिदंबरम ने कहा कि, फडणवीस सहित अन्य 20 मंत्री कोई भी विभाग छोडने तैयार नहीं है. उनके पास इसका उपाय है. 9 नए मंत्रियों को बगैर विभाग का मंत्री घोषित कर दिया जाए. शिंदे-फडणवीस सरकार में इसी माह राकांपा के 9 नेता शामिल हुए हैं.

Back to top button