महाराष्ट्र

वर्धा जिले में दो सडक हादसों में तीन की मौत

आर्वी और पुलगांव की घटना

वर्धा /दि.10– वर्धा जिले में रविवार को दो अलग-अलग सडक हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. पुलगांव की दुर्घटना दोपहर 12.30 बजे और आर्वी की दुर्घटना दोपहर 1 बजे के दौरान घटित हुई. मृतकों में हिवरा हाडके निवासी अशोक मसराम (60) और गणेश वसाके (54) व गजानन उके है.
अशोक मसराम और गणेश वसाके नामक मृतक वर्धा के पास के बोरगांव मेघे निवासी है. एमएच-32/यू-4480 क्रमांक की दुपहिया से वह पुलगांव से गुंजखेडा काम से जा रहे थे, तब मोबाइल बजने के कारण उन्होंने सडक किनारे अपनी गाडी रोक दी. उसी समय पीछे से आने वाली क्रेन ने उन्हें कूचल दिया. चालक रवींद्र प्रकटने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए दोनों व्यक्तियों को कूचला, ऐसी जानकारी है. आर्वी निवासी गजानन उके यह वर्धा से आर ही मार्ग से दुपहिया पर सवार होकर जा रहा था, तब अज्ञात वाहन ने उसे उडा दिया. इस हादसे में गजानन की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button