महाराष्ट्र
बेटे को बचाते समय मां और बुआ समेत तीन की मौत

चिपलुन /दि.26- खडपोली रामवाडी के वाशिष्ठी नदी के डोह में नहाने के लिए उतरे बेटे को बचाते समय मां और बुआ सहित तीन लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक खडपोली रामवाडी निवासी लता शशिकांत कदम (35), रेणुका धोंडीराम शिंदे (45) नामक महिलाएं दोपहर में कपडे धोने के लिए गई थी. उस समय लता का बेटा लक्ष्मण कदम पानी में खेल रहा था. कुछ समय बाद वह पानी में डूबता रहने की बात लता के ध्यान में आयी और वह बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद पडी. लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों की भी डूबने से मृत्यु हो गई.