तीन वाहनों के बीच हुई विचित्र दुर्घटना में तीन लोग घायल
दुपहिया का नुकसान, कार चढी द्विभाजक पर
अकोला /दि. 7 – अशोक वाटिका चौक के पास सार्वजनिक न्यास पंजीयन कार्यालय के निकट त्रिवेणी चौक में रविवार 5 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे के दौरान दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में कंटेनर, कार और दुपहिया की आमने-सामने भिडंत होने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक त्रिवेणी चौक के उडानपुल पर दुपहिया सवार ने गलत दिशा से प्रवेश किया. उसके पीछे रही कार चालक ने भी गलत दिशा से कार चलाई. उस समय कंटेनर आ रहा था. पुल पर इन तीनों वाहनों की आमने-सामने भिडंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया और कार का काफी नुकसान हो गया. तीनों घायलों को तत्काल पुलिस ने शहर के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया. जहां उन पर उपचार जारी है. दुर्घटना में दुपहिया का भारी नुकसान हो गया और कार द्विभाजक पर चढ गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर यातायात सुचारु किया और आगे की कार्रवाई की.