महाराष्ट्र

तीन रेल अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई की कार्रवाई

* दो सहयोगी भी पकड़े गए
मुंबई/दि.2– सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मुंबई में भारतीय रेलवे के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पश्चिम रेलवे के दो और मध्य रेलवे का एक अधिकारी शामिल हैं. निके साथ दो और लोगों को ठेकेदारों के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. सभी रेल अधिकारी स्टोर डिपार्टमेंट से संबंधित है. इस गिरफ्तारी के बाद 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. सि मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
सीबीआई के अनुसार मध्य रेलवे के सामग्री प्रबंधन विभाग (स्टोर डिपार्टमेंट) के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक एच नारायणन को मुंबई मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ दो ठेकेदार समीर देव और दीपक जैन को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनोें ठेकेदार मैसर्स एनेस्ट इवाटा मदरसन प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा (यूपी) से जुड़े हैं. पश्चिम रेलवे के सामग्री प्रबंधक अतुल शर्मा और वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक एचडी परमान को भी पकड़ा गया है. इनके साथ निमा गुइन, तत्कालीन मार्केटिंग मैनेजर और अमित कुमार, मार्केटिंग मैनेजर, फोर्ज एंड इंजीनियरिंग कंपनी जमशेदपुर, झारखंड को भी हिरासत में लिया गया है.

Related Articles

Back to top button