
नागपुर/दि.28– शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को तीन बडे हादसों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई. पहली घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे सरस्वती माध्यमिक शाला की टूर बस के साथ हुई. जिसमें निर्वाणी उर्फ सई बागडे (16) की दर्दनाक मृत्यु ने सभी को हिला दिया. बस में सवार अध्यापिका सहित 44 छात्र- छात्राओं को मामूली चोंटे आयी.
दूसरी दुर्घटना खैरी मार्ग के कामठी- नागपुर हाईवे पर महिन्द्रा शोरूम के सामने हुई. पुल के नीचे खडी क्रेन को तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी. विचित्र हादसे में ऑटो रिक्शा में बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही जा चली गई. जबकि रिक्शा चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. दुर्घटना में मृत महिलाओं के नाम निर्मला लक्ष्मण जुमडे (50, तांडापेठ, वैशालीनगर) और कौशल्या कुहीकर (60, प्रेमनगर) हैं. घायलोें में सतीश गोमकाले, दुर्गा नरेंद्र वैरागडे (60, तांडापेठ), बेबीताई मोतीराम आसोले (60, तांडापेठ), इंदूमती भैसारे (60, वैशाली नगर), विमला गोपाल धने (60,तांडापेठ), रेखा पराते (60, चंद्रभागानगर) का समावेश है.
एक विवाह समारोह के लिए रसोई का काम करने यह महिलाएं जा रही थी. ऑटो रिक्शा चालक गोमकाले मंगलवार शाम 5 बजे खैरी रोड से उन्हें ले जा रहा था. तब बीच सडक खडी क्रेन से ऑटो रिक्शा जा टकराया. पुलिस ने क्रेन चालक को भी हिरासत में लिया है.
तीसरी दुर्घटना कामठी-नागपुर हाईवें पर ही मंगलवार तडके 5 बजे हुई. जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक की रेलिंग से जा भिडी. हादसे में युवक की मृत्यु हो गई. उसके दो मित्र गंभीर जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे की रॉड कार के सामने के हिस्से को चीरकर आरपार निकल गया. हादसे में रोशन नीलांबर नाइक (26, तिरंगा चौक) की मृत्यु हो गई. जबकि सैयद अमीर शहजाद (26) और अभिषेक शिवनारायण परमान (28, दुर्गा सोसायटी, कामठी) गंभीर रूप से घायल हो गये.