महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तीन आवारा कुत्तों ने शराबी को नोच खाया

सीसीटीवी फूटेज से उजागर हुई घटना

लातूर /दि.7- शराब के नशे में धूत एक युवक को सडक पर आवारा घुमने वाले तीन कुत्तों ने बुरी तरह से नोच खाया. जिससे उक्त युवक की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह जब एक युवक की बुरी तरह से शत-विक्षत लाश बरामद हुई, तो पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना. लेकिन घटनास्थल के पास ही शनि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगालते ही यह जानकारी सामने आयी कि, आधी रात के आसपास सडक पर आवारा घुमने वाले कुत्तों ने शराब के नशे में धूत उक्त युवक पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह से नोच खाया था. जिसमें वजह से उक्त युवक की मौके पर मौत हो गई.

Back to top button