महाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिम

तीन युवकों की मृत्यु, 12 गंभीर

वाशिम में ऑटो रिक्शा और पिकअप चकनाचूर

* कारंजा-पोहा रोड पर भीषण एक्सीडेंट
वाशिम/दि.22– मंगलवार देर रात कारंजा-पोहा रोड पर तुलजापुर बांध के नजदीक ऑटो रिक्शा और पिकअप वाहन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई. 12 अन्य गंभीर जख्मी हो गये है. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, कुछ घायलों की दशा चिंताजनक है. हादसा इतना भयंकर रहा कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गये. उनके परखच्चे उड गये.
पुलिस ने बताया कि, ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक प्रवासी थे. जबकि विपरीत दिशा से आते पिकअप गाडी भी तेज रफ्तार थी. ऑटो रिक्शा और पिकअप के बीच भिडंत होने के साथ पिकअप को पीछे से आ रहे लोडिंग ऑटो रिक्शा ने भी टक्कर मार दी. जिससे दुर्घटना बढ गई. घायलों को कारंजा के अस्पताल में भर्ती किया गया. कुछ घायलों को अकोला रेफर किया गया है.
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने घायलों को अस्पताल रवाना कर दिया था. हादसे से खलबली मची. पुलिस ने मृतदेह ताबे में लेकर पीएम के लिए भेजे हैं. आगे जांच शुरु कर दी गई.

Back to top button