महाराष्ट्र

टिकट चेकर अल्फीया पठाण अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग में चमकी

कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैम्पीयनशीप में प्राप्त किया रजत पदक

नागपुर /दि.11– मध्य रेलवे नागपुर विभाग में टीसी के रुप में कार्यरत अल्फीया पठाण ने बॉक्सिंग में नागपुर और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. हाल ही में अल्फीया ने एशियन बॉक्सिंग कॉन्फेडरेशन कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैम्पीयनशीप में 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया.

अल्फीया ने 2023 में बिलासपुर में हुई 77 वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पीयनशीप में स्वर्ण पदक जीता था. उसने 2022 में एलीट बॉक्सिंग चैम्पीयनशीप में जीत प्राप्त की. 2021 में उसने यूथ वर्ड चैम्पीयनशीप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्व की सर्वोत्कृष्ट बॉक्सर का खिताब जीता था. अल्फीया का बॉक्सिंग का सफर बचपन से ही शुरु हुआ और उसने राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन किया. 2019 में उसने एशियाई जूनियर चैम्पीयनशीप में स्वर्ण पदक जीते और इस खेल में अपनी एक अलग पहचान निर्माण की. उसे अब तक 19 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए है.

Related Articles

Back to top button