महाराष्ट्र

रवी के सीजन में ज्वार की बुआई 32 फीसदी घटी

मुंबई / दि.15- राज्य में ज्वार रबी सीजन में महत्वपूर्ण फसल है. ज्वार की फसल कम बारिश में भी ज्वार की फसल का उत्पन्न लिया जा सकता है. राज्य के सोनापुर व आस-पास के परिसर में ज्वार की फसल की बुआई को किसान अधिक महत्व देते है. किंतु पिछले दो सालों से परिसर में ज्वार की बहुआई में 32 फीसदी कमी आयी है. पिछले साल 3 लाख हेकटर के अनुसार बुआई में कमी आई थी. किसान चना, प्याज, गेहूं की फसल की बुआई को प्राथमिकता दे रहे है. राज्य में रबी के सीजन में 51 लाख 19 हजार 998 हेक्टर में बुआई की जाती है. जिसमें रबी के मौसम में प्रमुख फसल ज्वार की बुआई का प्रमाण घटा है.

 

Back to top button