महाराष्ट्रमुख्य समाचार

….. तब तक नया समीकरण नहीं

प्रकाश आंबेडकर का बडा बयान

मुंंबई दि.24– वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, शिवसेना ठाकरे गट के साथ गठजोड का निर्णय ठाकरे को करना हैं. उनका महाविकास आघाडी के बारे में फैसला होने पर ही शिवसेना और वंचित आघाडी का गठबंधन हो सकता हैं. यह निर्णय होने तक प्रदेश में नया समीकरण कैसे खडा रह पाएगा. आंबेडकर यहां एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने स्पष्ट कहा कि, कांगे्रस व शिवसेना ठाकरे गट को उन्होंने युती के लिए आफर दी थी. अब तक दोनो पक्षों की तरफ से कोई अधिकृत संदेश नहीं आया हैं. बालासाहब आंबेडकर ने स्पष्ट किया कि, पिछले दिनों उद्धव ठाकरे के साथ एक मंच पर आयोजित कार्यक्रम गैर राजनितिक था. वंचित आघाडी को साथ लेना है या नहीं यह तो उद्धव को तय करना हैं. उन्होंने कहा कि कांगे्रस-ठाकरे गट ने मिलकर प्रस्ताव दिया तो हम उनके साथ जाने के लिए तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि, मनपा चुनाव को देखते हुए सभी दल तैयारी में लगे हैं. बैठकें और सम्मलनों के आयोजन हो रहे हैं. विविध पक्षों के नेताओं का एक दूसरे से मेल मिलाप शुरु हैं. ऐसे में पिछले दिनों ठाकरे और आंबेडकर की मुलाकात हुई थी. जिससे प्रदेश में शिवशक्ति और भीम शक्ति एकत्र आने की चर्चा शुरु हो गई थी. उस पर आज एड. आंबेडकर ने उपरोक्त बडा बयान दिया.

 

Related Articles

Back to top button