अकोलामहाराष्ट्र
कोयम्बतूर-भगत की कोठी एक्सप्रेस की समयावधि बढी
अकोला/दि. 5– यात्रियों के बढते प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने कोयम्बतूर से भगत की कोठी स्टेशन के दौरान दौडनेवाले साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन की अक्तूबर के अंत समयावधि बढाने का निर्णय लिया है.
दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन नं. 06181 कोयम्बतूर-भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 3 अक्तूबर से 28 नवंबर कालावधि में हर गुरुवार को कोयम्बतूर से तडके 2.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भुसावल, जलगांव मार्ग से राजस्थान के भगत की कोठी स्टेशन पर शनिवार को सुबह 9.50 बजे पहुंचनेवाली है. वापसी के सफर में 06182 भगत की कोठी-कोयम्बतूर यह ट्रेन 6 अक्तूबर से 1 दिसंबर की कालावधि में हर रविवार की शाम 7.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होनेवाली है. इस ट्रेन की अप व डाऊन मार्ग पर कुल 9 फेरी होनेवाली है.