महाराष्ट्र

एमपीएससी परीक्षाओं का टाईमटेबल घोषित

 ११ अक्तूबर को होगी राज्यसेवा पूर्व परीक्षा

पुणे /दि.७  – विगत दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा को आगे धकेलने का निर्णय घोषित किया गया था. जिस पर एमपीएससी की ओर से कहा गया था कि, जल्द ही एमपीएससी की वेबसाईट पर स्वतंत्र रूप से परीक्षाओं की समय सारणी घोषित की जायेगी और सोमवार ७ सितंबर को एमपीएससी ने अपनी वेबसाईट पर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. जिसके मुताबिक आगामी ११ अक्तूबर को राज्यसेवा पूर्व परीक्षा, २२ नवंबर को दुय्यम सेवा पूर्व परीक्षा तथा १ नवंबर को महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा पूर्व परीक्षा ली जायेगी.
बता दें कि, विगत २६ अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोरोना के बढते संक्रमण की वजह आगे करते हुए इन परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय ट्विटर के जरिये घोषित किया था. जिसे लेकर विद्यार्थियों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया गया था.क्योंकि यह निर्णय आयोग द्वारा घोषित किया जाना अपेक्षित था और आयोग की अधिकृत वेबसाईट पर ऐसी कोई भी घोषणा नहीं हुई थी. ऐसे में परीक्षाओं के होने अथवा टलने को लेकर विद्यार्थियों में जबर्दस्त संभ्रम व्याप्त था. जिसे आयोग द्वारा यह कहते हुए दूर किया गया कि, इन परीक्षाओं की संशोधित समयसारणी जल्द ही आयोग की वेबसाईट पर घोषित की जायेगी. अब वहीं नई समयसारणी घोषित होते ही सभी विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है और वे परीक्षा संबंधि तैयारियों में जुट गये है.

Related Articles

Back to top button