महाराष्ट्र

कृषि पदवीधर अभ्यासक्रम का टाइमटेबल घोषित

२१ सितंबर तक लिए जाएगें प्रवेश आवेदन

पुणे/दि.११ – राज्य कृषि शिक्षण व संशोधक परिषद की ओर से कृषि विद्यापीठ के पदवीधर अभ्यासक्रम प्रवेश प्रक्रिया संबंधित टाइमटेबल प्रकाश्ति किया गया है. जिसमें विद्यार्थियो को २१ सितंबर तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. २० अक्तूबर से प्रत्यक्ष रुप में कक्षा शुरु की जाएगी. ऐसी जानकारी कृषि परिषद की ओर से प्रकाशित की गई है. राज्य के चार कृषि विद्यापीठों में १० विद्याशाखाओं में पदवीधर अभ्यासक्रम सिखाया जाता है. वर्तमान में पदवीधर अभ्यासक्रम के ३८ महाविद्यालय कार्यरत है. जिसमें महात्मा फुले कृषिविद्यापीठ राहुरी अंतर्गत ११, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला अंतर्गत ९, वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी अंतर्गत ११ तथा डॉ. बाबासाहब सावंत कोकण कृषि विद्यापीठ अंंतर्गत ७ महाविद्यालयों का समावेश है.

चारों ही विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की प्रवेश क्षमता १ हजार ३३५ है. इन महाविद्यालयों में कृषि उद्यानविद्या, वन शास्त्र, मत्सय विज्ञान, अन्नतंत्र ज्ञान, कृषि जैवतंत्र ज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी गृह विज्ञान, अभ्यासक्रम सिखाए जाते है. इन अभ्यासक्रमों में प्रवेश के लिए महाराष्ट्र कृषि विद्यापीठ परीक्षा मंडल की ओर से लिए जाने वाले शैक्षणिक सामायिक प्रवेश परीक्षा अनिवार्य की गई है. प्रत्येक विद्याशाखाओं के स्वतंत्र परीक्षाए ली गई. सामायिक परीक्षा के ७० फीसदी अंक और ३० फीसदी अंक का विचार कर प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इच्छूक विद्यार्थी को www.maha- ´agriadmission.in इस संकेत स्थल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है.

प्रवेश प्रक्रिया का टाइमटेबल

  • प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत १० सितंबर से प्रारंभ हुआ.
  • आवेदन की अंतिम तारिख २१ सितंबर
  • अंतरिम गुणवत्ता सूची प्रकाशित २४ सितंबर
  • शिकायत दर्ज करने की समयावधि २५ से २८ सितंबर
  • अंतिम गुणवत्ता यादि प्रकाशित ३० सितंबर
  • पहले चरण में सूची प्रकाशित ५ अक्तूबर
  • पहले चरण के प्रवेश की समयावधि ६ से ८ अक्तूबर
  • दूसरे चरण की सूची प्रकाशित १० अक्तूबर
  • दूसरे चरण में प्रवेश की समयावधि १२ से १४ अक्तूबर
  • तीसरे चरण की सूची प्रकाशित १७ अक्तूबर
  • तीसरे चरण की प्रवेश समयावधि १९ से २१ अक्तूबर
  • रिक्त जगहों की सूची प्रकाशित २३ अक्तूबर
  • चौथे चरण की प्रवेश सूची २६ से २७ अक्तूबर
  • कक्षा शुरु करने की तिथी २० अक्तूबर

Related Articles

Back to top button