अकोलामहाराष्ट्र

मलबे से भरा टिप्पर पलटा

अकोला /दि.20– अकोला राजमार्ग पर होटल महाकाली के पास मलबे से भरा एक टिप्पर ट्रक पलट गया. इस घटना में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इस घटना ने विकास कार्य की घटिया गुणवत्ता पर सवाल खडे कर दिए हैं.
अकोला शहर में राज्य मार्ग पर मंगलवार को बडा हादसा हो गया. मलबे से भरा एक टिप्पर ट्रक अचानक पलट गया, जिससे उसका सारा मलबा सडक पर फैल गया. घटना के समय राजमार्ग पर भारी यातायात था. सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस दुर्घटना की वजह से सडक किनारे खडे ट्रैक्टर को भारी नुकसान पहंचुा है. दुर्घटना के बाद नागरिकों ने संबंधित विभागों और ठेकेदारोें की आलोचना की है, उनका कहना है कि, शहर में बडे पैमाने पर घटिया काम हो रहा है. नालियां, सडके और संरचनाएं अल्प समय में ही खराब हो जाती है.

Back to top button