जानदार व शानदार रही तिरंगा रैली

भाजपा व सर्वदलीय संगठनों का आयोजन

* भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा शहर
* पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी जमकर लगे नारे
अमरावती /दि.19- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले और फिर उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए गत रोज भारतीय जनता पार्टी, युवा स्वाभिमान पार्टी व बजरंग दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं तथा व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए अमरावती शहर के सैकडों महिलाओं व पुरुषो एवं युवाओं की उपस्थिति रही. भाजपा के नवनियुक्त शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में आयोजित इस तिरंगा रैली में भाजपा की स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद नवनीत राणा की विशेष उपस्थिति रही. जिन्होंने अपने संबोधन के जरिए उपस्थितों में जोश भरने का काम किया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करनेवाली मोदी सरकार व भारतीय सेना की जमकर तारीफ की.
इस तिरंगा रैली के आयोजन हेतु गत रोज सुबह 10 बजे से ही राजकमल चौक पर सभी संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों का जमावडा लगना शुरु हो गया था तथा भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था. साथ ही इस दौरान पाक प्रायोजित आतंकवाद का निषेध करते हुए उपस्थितों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाए. साथ ही साथ इस अवसर पर ऑल इंडिया एक्स बीएशर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत शेगोकार, कैप्टन माधव लुंगारे, कविश्वर माहुरे, प्रशांत ठाकरे, दीपक अवघड व सुभेदार मेजर रमेश तराले आदि पूर्व सैनिकों का भी फुलमालएं पहनाकर सम्मान किया गया. जिसके उपरांत शुरु हुई तिरंगा रैली में इन्हीं पूर्व सैनिकों के पीछे अपने हाथों में तिरंगा लेकर सभी नागरिक आगे बढे. इस समय भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी व प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो प्रदेश संगठन मंत्री बादल कुलकर्णी द्वारा किया गया.
राजकमल चौराहें पर हुए संबोधन सत्र के उपरांत कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तिरंगा रैली का प्रारंभ हुआ और यह रैली राजकमल चौक से निकलकर श्याम चौक, बापट चौक व सरोज चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंची. जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इस रैली का समापन किया गया. इस दौरान रैली में शामिल सभी लोग अपने हाथों में अलग-अलग तरह सी तख्तीयां लिए हुए थे. साथ ही कई लोग बडे दलों के साथ तिरंगा झंडा लहरा रहे थे. इसके अलावा रैली में पूरा समय भारत माता की जय, वंदे मातरम व पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे गुंजायमान हो रहे थे. इस तिरंगा रैली में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व शहराध्यक्ष व एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर सहित रवींद्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे, चेतन पवार, सतीश करेसिया, विवेक कलोती, अनिता राज, कौशिक अग्रवाल, सुनील काले, ललित समदुरकर, लता देशमुख, प्रणय कुलकर्णी, राजू कुरील, राधा कुरील, गंगा खारकर, सुरेंद्र बुरंगे, गजानन देशमुख, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, भारती गुहे, संतोष कावरे, अभिजीत वानखडे, प्रमोद राऊत, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, मंगेश खोंडे, कामेश साहू, सुधीर पावडे, सुधीर वाघ, राजेश आखेगांवकर, नीलेश शिरभाते, दीपक पोहेकर, मिलिंद बांबल, प्रवीण वैश्य, दीपक गिरोलकर, राजेश अनासाने, संजय तिरथकर, रविकिरण वाघमारे, राजेश गोफणे, विवेक चुटके, किशोर जाधव, श्याम पाध्ये, शैलेंद्र मिश्रा, श्याम जोशी, पद्मजा कौंडण्य, पंचफुला चव्हाण, मनोज काले, प्रफुल बोके, जगदीश कांबे, किरण गुप्ता, सुरभि कवठालकर, ज्योति वैद्य, लविना हर्षे, रोशनी वाकले, सतनामकौर हुडा, सविता भागवत, गंगा अंभोरे, तुषार अंभोरे, तुषार चौधरी, श्याम साहू, रीता देशमुख, वैशाली प्रधान, नरेंद्र देशमुख, प्रकाश डोफे, भास्कर मानमोडे, अमित त्रिवेदी, भाग्यश्री देशमुख, पूर्व महापौर संजय नरवणे, मनीष चौबे, संजय चव्हाण, संजय तायडे, राजेंद्र बघेल, राजेंद्र मेटे, अविनाश देऊलकर, संजय आठवले, सुधीर हांडे, दिलीप झाडे, प्रसाद जोशी, आकाश कविटकर, क्षीतिज उमक, मनीष उमक, शिवाजी आवटे, कमल मालवीय, शरद गढीकर, विशाल लोठे, भूषण हरकूट, सूरज मिश्रा, विक्की शर्मा, लखन राज, रश्मी नावंदर, अविनाश जसवंते, निखिल घुरडे, नितिन अतकरे, सचिन बिजवे, करण शिंदे, गंगा खारकर, श्रद्धा गेहलोद, पुष्पा लांडगे, रचना टापर, जया माहुरे, शीतल वाघमारे, माधुरी जाधव, रोशनी वानखडे, मोहनलाल मंधानी, छाया अंबाडकर, पूजा जोशी, प्रीति वाठ, सचिन जोशी, अतुल बनसोड, प्रशांत वैद्य, राजाभाऊ निस्ताने, डॉ. प्रताप तिडके, राजू कुरील, मयूर लांडे, दिलीप उकंडे, विशाल डहाके, शेखर मालोदे, कुणाल टिकले, अशोक पांडे, मारोतराव इसल, रमेश अवघड, मनोज खवड, दीपक पारोदे, रोशन कट्यारमल, मेघा भारती, किरण देशमुख, आशीष अतकरे, सचिव रासने, अजय सारसकर, गजानन कोल्हे, भारत चिखलकर, नलिनी चिखलकर, राजू मेटे, अखिलेश राठी, राहुल वाठोडकर, दिनेश सिंह, सविता ठाकरे, सत्येंद्रसिंह लोटे, मनीष पाटिल, भूषण दलाल, अंकेश गुजर, सागर गिडवानी, अशोक पंजारे, वंश गावंडे, पराग पुंडसे, सुनील शिंदे, संजय कटारिया, सचिन जैन, सजल जैन, राजेंद्र बन्नोरे, आदेश आलसेट, अमृत यादव, नीलेश कलमकर, सुमती ढोके, चंद्रशेखर भोयर, ज्योति सैरिसे, कुशल दर्यापुरकर, राजेश बसंतवानी, चंद्रशेखर कुलकर्णी एवं विनोद गुहे सहित बडी संख्या में देशप्रेमी नागरिकों की उपस्थिति रही. इस समय सभी के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल की ओर से शीयपेयों एवं शीतल जल की व्यवस्था की गई थी.

 

Back to top button