महाराष्ट्रयवतमाल

अपनी बेइज्जती का बदला लेने धनश्री को उतारा मौत के घाट

धनश्री पेटकर हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस के सामने दी कबूली

* रास्ते पर हुए विवाद के चलते धनश्री ने भीड के हाथों कराई थी पिटाई
* मन में खुन्नस रखकर आरोपी ने धनश्री से बढाई थी जान-पहचान, मौका देखकर निकाला बदला
यवतमाल /दि.20– शहर के स्टेट बैंक चौक में एक माह पहले तेज रफ्तार दुपहिया लेकर जा रही युवती ने सामने से आ रहे दुपहिया सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी थी. जिसके बाद दोनों के बीच झगडा भी हुआ था. इस समय युवती की चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग सहायता हेतु दौडकर आये और उन्होंने युवती का पक्ष लेते हुए उस युवक की जमकर पिटाई की थी. अपनी कोई गलती नहीं रहने के बावजूद युवती की वजह से हुई सरेआम पिटाई के चलते उस युवक ने इसका बदला लेने की खुन्नस अपने मन में पाल ली और फिर उस युवती के साथ परिचय बढाना शुरु किया. साथ ही मौका मिलते ही उसे मादनी घाट में ले जाकर जान से मार दिया. उस युवती को मौत के घाट उतारने के लिए उसके चेहरे पर भारी भरकम पत्थर चार बार उठाकर पटका गया. जिससे उक्त युवती की मौके पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज जानकारी विगत दिनों मादनी घाट में मृत मिली धनश्री पेटकर की मृत्यु मामले की जांच के दौरान सामने आयी और खूद धनश्री पेटकर की हत्या करनेवाले प्रमोद नथ्थुजी कोंडाणे (बनकर लेआउट, वाघापुर) ने पुलिस के सामने यह कबूली जवाब दिया.
प्रमोद कोंडाणे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक माह पहले स्टेट बैंक चौक में हुई घटना के बाद उसने धनश्री पेटकर से जान पहचान बढाते हुए अच्छा खासा परिचय बढा लिया था और वह अपनी पिटाई का बदला लेने का मौका ढुंढ रहा था, तभी 5 दिसंबर को धनश्री पेटकर अपने कॉलेज जाने हेतु अपने घर से निकली. उस दिन दुपहिया खराब रहने के चलते धनश्री पेटकर पैदल ही जा रही थी. उस समय वाघापुर बायपास स्थित पेट्रोल पंप पर प्रमोद कोंडाणे खडा दिखाई देने पर धनश्री ने उसे कॉलेज तक छोड देने हेतु कहा. जिसके चलते प्रमोद ने धनश्री को उसके कॉलेज ले जाकर छोडा. इस समय धनश्री ने उसे शाम में भी कॉलेज आकर घर वापिस ले जाने के लिए कहा. जिसके बाद शाम 5 बजे कॉलेज छूटने पर धनश्री ने प्रमोद का इंतजार किया. साथ ही प्रमोद नहीं आएगा, ऐसा लगने पर अपने दोस्त आदित्य को फोन लगाया, तभी प्रमोद वहां पहुंच गया और उसने धनश्री को घर छोड देने हेतु अपने वाहन पर बिठाया. कुछ दूर आगे जाकर प्रमोद ने धनश्री को बताया कि, उसे मादनी गांव में कुछ लोगों को मजदूरी के पैसे देने है. जहां से तुरंत ही वापिस लौटना भी हो जाएगा. अत: वे लोग मादनी गांव होकर वाघापुर जाएंगे. इस पर धनश्री ने कोई आपत्ति नहीं दर्शायी, तो प्रमोद ने अपनी दुपहिया को बोरगांव बांध रास्ते की ओर बढा दिया. साथ ही मादनी घाट में उसने एक सुनसान स्थान देखकर अपनी दुपहिया रोकी. जहां पर उसने धनश्री को एक माह पहले हुई घटना की याद दिलाई और बताया कि, धनश्री की वजह से उसे भीड के हाथों जबर्दस्त मार खानी पडी थी. इस पर धनश्री की प्रतिक्रिया को सुनकर पहले से गुस्से में रहने वाला प्रमोद कोंडाणे और भी अधिक तैश में आ गया तथा उसने धनश्री को पकडकर जमीन पर पटक दिया. इस समय पत्थर से सिर टकराने की वजह से धनश्री तुरंत बेहोश हो गई. जिसके बाद प्रमोद ने पास ही पडा वजनी पत्थर उठाकर धनश्री के सिर पर दे मारा और 4 बार उसके सिर को पत्थर से कूचल दिया. जिससे धनश्री की मौके पर ही मौत हो गई. प्रमोद कोंडाणे का यह जवाब सुनकर पुलिस का पथक भी सन्न रह गया.

* ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
– सीसीटीवी फूटेज व सहेली का जवाब रहे महत्वपूर्ण
मादनी घाट से धनश्री पेटकर का रक्तरंजिश शव मिलने के बाद इस मामले की जांच करते समय पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग ही नहीं मिल रहा था तथा ‘लास्ट सीन’ के आसपास ही पूरी जांच घुम रही थी. इसके आधार पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. जिसके तहत धनश्री ने सबसे आखिरी में जिस आदित्य नामक युवक को फोन किया था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. तभी एक जगह पर लगे सीसीटीवी फूटेज में धनश्री और प्रमोद एक ही दुपहिया पर सवार होकर जाते दिखे. साथ ही धनश्री की एक सहेली ने भी पुलिस को दिये बयान में बताया कि, धनश्री ने प्रमोद के साथ घर जाने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस का दल तुरंत ही प्रमोद कोंडाणे तक पहुंचा. जिसने पहले तो इधर उधर की बाते करते हुए टालमटोल करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती दिखाये जाते ही अपना अपराध कबूल कर लिया और फिर अपनी बेइज्जती का बदला लेने हेतु धनश्री पेटकर को मौत के घाट उतारने की पूरी कहानी भी सुनाई.

* विवाहित और एक बच्चे का पिता है प्रमोद
– पत्नी है गर्भवती, दूध विक्री के व्यवसाय से चलता है घर
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बदले की आग में जलकर एक युवती को मौत के घाट उतारने वाला प्रमोद कोंडाणे विवाहित है और उसे एक बेटा है. साथ ही इस समय उसकी पत्नी दूसरी बार गर्भवती है. प्रमोद कोेंडाणे दूध विक्री का व्यवसाय करते हुए अपने घर-परिवार का पालन-पोषण करता है, लेकिन अब वह हत्या के मामले में नामजद होकर पुलिस की हिरासत में है तथा हत्या का अपराध साबित होने पर उसे कारावास भी हो सकता है.

Back to top button