महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूरे मंत्रिमंडल को किया जाये बर्खास्त

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने की राज्यपाल से मांग

* विधायक सरनाईक की दंड माफी को लेकर अपनायी आक्रामक भूमिका
मुंबई/दि.22- शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के छाबय्या विहंग गार्डन की दंड माफी मामले को लेकर भाजपा ने बेहद आक्रामक भूमिका अपनायी है. जिसके तहत आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए उन्हें इस संदर्भ में निवेदन सौंपा. साथ ही इस मामले को लेकर राज्य के पूरे मंत्रिमंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मंत्रिमंडल को बर्खास्त किये जाने की मांग भी की.
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, विधायक सरनाईक की अनधिकृत इमारत पर लगाये गये 4 करोड 30 लाख रूपये के दंड व ब्याज को मंत्रिमंडल की बैठक में माफ किया गया. यह पूरी तरह से गैरकानूनी बात है. यदि इसी तरह से अनधिकृत इमारतों पर लगे दंड व ब्याज को माफ करते हुए संबंधित इमारतों को नियमित करना है, तो यह नीति समूचे महाराष्ट्र के लिए तय होनी चाहिए. किंतु राज्य मंत्रिमंडल ने केवल विधायक सरनाईक को फायदा पहुंचाने हेतु यह निर्णय लिया है. जिसके जरिये मंत्रीमंडल के सदस्यों ने मंत्री पद का ग्रहण करते समय ली गई शपथ को भंग किया है. अत: मंत्री परिषद के सभी सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही पूरे मंत्रिमंडल को भंग किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button