भोंगे का मामला खत्म करना है, काम में भीडो
मनसे प्रमुख राज ठाकरे का महाराष्ट्र सैनिकों को पत्र
मुंबई/ दि.3– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सैनिकों को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्हें एक सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि, भोंगे का मामला स्थायी तौर पर खत्म करना है, इसलिए काम से भीडो. वह पत्र मन सैनिकों को घर-घर तक पहुंचाने को कहा है.
पत्र में राज ठाकरे ने कहा कि, मेरे प्रिय महाराष्ट्र सैनिकों मस्जिद के भोंगे के बारे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाथ डाला. इसके बाद राज्य ही नहीं बल्कि देश की राजनीति डगमगा गई. अब हमें यह विषय स्थायी तौर पर खत्म करना है, इसके लिए अपने विचार हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसलिए मेरा एक पत्र मराठी, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आपको पदाधिकारियों तक पहुंचाना है. वह उनके पास से ले ले और काम में भीड जाए. इसी तरह तुम्हें एक ही करना है. तुम रहते उस परिसर के घर-घर में जाकर खुद पहुंचाना है, क्योंकि जनसहभाग के बगैर हमारा आंदोलन सफल नहीं होगा, ऐसा भी राज ठाकरे ने कहा. इसके साथ ही मुझे विश्वास है, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पत्र पहुंचाने के काम में तुम लोग लापरवाही नहीं बरतोंगे, ऐसा विश्वास भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने व्यक्त किया.क