* राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया फैसला
मुंबई./ दि.1 – मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा से राहत व बचाव कार्यो में देरी न हो इसलिए राज्य सरकार ने 7 जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की नौ टुकडियों को तैनात करने का फैसला किया हैं. मानसून पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. राज्य आपदा प्रबंधन ने फैसला किया है कि, मानसून के दौरान मुंबई और ठाणे में एनडीआरएफ की दो-दो तथा कोल्हापुर, सातारा, रायगढ, रत्नागिरी, पालघर जिलों में एक-एक टीम 15 जून तक तैनात कर दी जाएगी.
इसी दौरान राज्य आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ) की भी टीमें नांदेड और गडचिरोली जिलों में तैनात की जाएगी. इन जिलों में एसडीआरएफ की टीम 15 जून से 15 सितंबर तक तैनात रहेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी तैयारियों और प्रबंधन को लेकर समाधान व्यक्त किया हैं. बता दें कि, मौसम वैज्ञानिक के.एस. हौसलीकर के मुताबिक मानसून ने कर्नाटक में दस्तक दे दी हैं. अगले दो-तीन दिनों में मानसून गोवा और कोकण में पहुंचने की उम्मीद हैं. इस साल 96 से 104 फीसदी बारिश होने के अनुमान हैं.