महाराष्ट्र

वैभवशाली संस्कृति को बचाने अश्लिलता के दानव को समाप्त करना होगा

उदय माहुरकर का आह्वान

* ‘ओटीटी एवं फिल्मी दुनिया के दुष्कर्म’ कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरण
मुंबई/दि.27-अश्लिलता फैलानेवाले माध्यमों को विरोध में कानून बनना चाहिए, सिनेमा में भी ड्रेसकोड निश्चित होना चाहिए और इसका उल्लंघन करनेवालों को दंड मिलना चाहिए. सरकार के साथ अभिभावक, युवा संस्था बनाकर इस सूत्र पर मिलकर काम करना चाहिए. ओटीटी प्लेटफार्म पर यौन, अभद्र और अनैतिक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कानून सहित ‘एथिक्स कोड’ (नैतिकताकी आचारसंहिता) लागू करें. विश्वगुरु बनने का प्रयास कर रहे भारत की संस्कृति को बचाने के लिए अश्लीलता के दानव को समाप्त करना होगा, ऐसा प्रतिपादन ‘सेव्ह कल्चर सेव भारत फाउंडेशन’ के संस्थापक तथा पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने किया. 25 फरवरी को दादर, मुंबई में ‘ओटीटी और फिल्मी दुनिया के दुष्कर्म’ इस विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस समय ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड’ की सहसंस्थापिका तथा प्रख्यात पत्रकार स्वाती गोयल शर्मा और हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे उपस्थित थे. सूर्यवंशी क्षत्रिय ऑडीटोरियम, वीर सावरकर मार्ग, दादर (प) यहां आयोजित किये यह कार्यक्रम में ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड’ के संस्थापक संजीव नेवर, प्रसिद्ध अभिनेत्री भाषा सुंबली इन्होंने विडिओ द्वारा उपस्थित लोगों से वार्तालाप किया. कार्यक्रम में मान्यवर एवं जागरूक नागरिकों के साथ विविध महाविद्यालयों के प्राध्यापक और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम दौरान ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड’ की सहसंस्थापिका और प्रख्यात पत्रकार स्वाती गोयल शर्मा ने कहा, ‘ओटीटी प्लॅटफॉर्म्सपर सिनेमा और वेब सीरिज के माध्यम से अश्लीलता, हिंसा फैलायी जा रही है. संस्कृतिद्रोही हिंदी सिनेमाजगत के बहकावे में ना आकर स्वयंघोषित ‘स्टार्स’ को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है. इस झूठे आदर्शों कों अपने जीवन से निकालेंगे तो ही अपने परिवार का भला होगा. हिन्दू जनजागृति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा, ‘आदर्श परिवारव्यवस्था आज केवल भारत में बची है; मात्र यहां पर भी ‘लिव्ह इन रिलेशनशिप’ लायी है. ‘लिव्ह इन रिलेशनशिप’ भारत में लाने का कार्य हिन्दी सिनेमाजगत ने किया है. हिन्दी सिनेमाजगत के अनुचित प्रकारों को हिन्दू जनजागृति समितिने समय-समय पर विरोध किया है. सिनेमाजगत के अश्लीलता के विरोध में उदय माहुरकर द्वारा शुरु किया हुआ अभियान सराहनीय है. इस अवसर ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड’के संस्थापक संजीव नेवर ने उपस्थित लोगों से विडिओद्वारा संवाद कर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थितों को ‘संस्कृति बचाओ, भारत बचाओ’ तथा ‘हलाल जिहाद’ इस विषयपर चित्रफित ‘प्रोजेक्टर’के द्वारा दिखायी गयी. वक्ता मार्गदर्शन के उपरांत पूछे गए प्रश्नों को मान्यवर वक्ताओं ने उत्तर देकर उनका शंका समाधान किया गया. हिन्दी सिनेमा में दिखाए गए अश्लील और अयोग्य दृश्यों के विरोध में कानूनन लड़ाई देनेवाले अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर का इस समय सत्कार किया गया. तथा ‘जेम्स ऑफ बॉलिवुड’की ओर से प्रकाशित ‘ओटीटी आक्षेपार्ह सामग्री संशोधन’ नामक एक व्यापक श्वेतपत्रिका और ‘सेव्ह कल्चर सेव्ह भारत फाऊंडेशन’ के 2023 वर्ष वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन हुआ.

 

 

Related Articles

Back to top button