अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर का आज तीसरा दिन

पाकिस्तानी हमले का भारत ने दिया मुंहतोड जवाब

* पाकिस्तान ने लगातार तीसरी बार हमले की हिमाकत की                                                                                                        * भारत ने किए पाक के 100 से ज्यादा मिसाईल व ड्रोन नष्ट
* एस-400 से सभी हमलों को किया गया नाकाम
* सीमा से सटे 2 जिलों में रॉकेट, एक में बम-ड्रोन मिले
* चंडीगढ़ में एयर अटैक की वॉर्निंग, हिमाचल ने बस सेवा रोकी, पंजाब में सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द
* राजस्थान में पाक बॉर्डर से 20 किमी दायरे में कराए जा रहे गांव खाली, राजस्थान में ट्रेनें कैंसिल
* बीकानेर में बच्चों के हॉस्टल खाली कराए, हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट रहेगा
* सभी सीमावर्ती राज्यों में इस समय हाईअलर्ट, तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रह                                                                 नई दिल्ली/दि.9- भारत के ’ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार हमला किया. अमृतसर में सुबह 5 बजे ड्रोन से अटैक किया गया. हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ड-400 से खासा इलाके में 2 ड्रोन नष्ट कर डाले. इनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और उऊड अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी. गृहमंत्री भी इडऋ, उखडऋ के अफसरों के साथ मीटिंग की. उन्होंने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी की जानकारी ली.
एलओसी से सटे पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी लगातार जारी है. जान-माल के नुकसान की लगातार तस्वीरें आ रही हैं. इसी बीच 7 मई का एक उउढत वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक घर में खड़ी गाड़ी के पास पाकिस्तानी गोला आकर गिरता दिख रहा है.पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस दौरान नदी के किनारे बम मिला. जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया. इसके साथ गांव करोली के पास ड्रोन मिला. सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है. यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी.
गुरुवार रात हुए हमले के बाद बठिंडा में बीड़ तलाब और नथाना ब्लॉक के गांव तुंगवाली में खेतों में पाकिस्तानी रॉकेट के टुकड़े गिरे मिले. यहां रात को धमाके हुए थे. तुंगवाली में धमाके से एक घर की खिड़कियां और दरवाजे के शीशे टूट गए थे. बठिंडा की डडझ अमनीत कौंडल ने कहा- आर्मी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. होशियारपुर के कमाही देवी में भी रॉकेट गिरा मिला है. उच्ची बस्सी में रात सवा 8 बजे धमाके सुने गए थे. यहां आर्मी का कैंप है. फरीदकोट में करीब 13 घंटे इंटरनेट बंद रहा. अफवाहें फैलने से रोकने को लेकर रात 12 बजे से यह आदेश लागू किया गया था. आज दोपहर 12:45 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
* पंजाब में सभी आयएएस अफसरों की छुट्टियां रद्द
पंजाब में हालात देख सरकार ने सभी ख-ड अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उनके हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. सरकार के 10 मंत्री आज बॉर्डर इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में 20 मिनट तक एयर अटैक का अलर्ट रहा. करीब 10 मिनट तक सायरन बजाया गया. प्रशासन ने आदेश जारी किया सभी विभागों, बोर्डों और निगमों के कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय यानी चंडीगढ़ में ही मौजूद रहें. जब तक नया आदेश न आए, कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के चंडीगढ़ से बाहर नहीं जा सकेगा. चंडीगढ़ में एक दिन पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया था. जिसे आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था.
* हिमाचल ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर के लिए रोकी बस सेवा
पाकिस्तान के लगातार ड्रोन हमलों के बाद हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन एचआरटीसी ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए बस सेवाएं रोक दी हैं. कटरा जाने वाली बसें भी बीच में ही रोक दी गई हैं.
* राजस्थान के जैसलमेर में पाक बॉर्डर से 20 किमी दायरे में कराए जा रहे गांव खाली
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं. जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है.इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया. एलओसी पर पाकिस्तानी फौज 3 दिन से लगातार फायरिंग कर रही है. इसमें 17 नागरिकों की मौत हुई. इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को पूरी तरह से ब्लैक आउट करने और खिड़कियों-दरवाजों को ढंकने के लिए कहा गया है.
* राजस्थान में पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, जैसलमेर में बम मिला
– ट्रेनें कैंसिल, बीकानेर में बच्चों के हॉस्टल खाली कराए
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. आखिरी बार राजस्थान में 1971 में पाक ने बमबारी की थी. हालांकि, बुधवार और गुरुवार रात ड्रोन से की गई हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए. शुक्रवार सुबह जैसलमेर के एक रिहायशी इलाके में जिंदा बम मिला है. मौके पर पहुंची आर्मी के जवानों ने कुछ इलाके को सील कर दिया है. सरहदी जिलों वाले एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं. इसके अलावा बीकानेर और जैसलमेर में भी नई गाइडलाइन जारी की गई.
* हरियाणा में पाकिस्तानी हमले की वार्निंग
– स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट रहेगा; फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. यहां सुबह करीब 10 बजे लगातार 48 मिनट तक सायरन बजते रहे. इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई. इसके बाद अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट अजय तोमर ने अंबाला में आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है. जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी. लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है. अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है. यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. एयर अटैक के खतरे को देखते हुए पंचकूला में भी सुबह सायरन बजे. यहां पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है. 2 दिन के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. हिसार के डझ शशांक कुमार सावन ने कहा- घर में सुरक्षित रहें और इमरजेंसी किट तैयार रखें. किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
वहीं हरियाणा में पाकिस्तानी हमले के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की चंडीगढ़ में मीटिंग बुला ली गई है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आयएमए) ने गुरुग्राम में वॉर रिलीफ टीम बना दी है. जिसमें 50 स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखे गए हैं. 2 हजार से अधिक डॉक्टरों के ब्लड ग्रुप की जानकारी इकट्ठा की गई है. जरूरत पड़ी तो डॉक्टर तुरंत खुद ब्लड डोनेट करेंगे.

Back to top button