महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज पूरा दिन मुंबई-पुणे हाईवे पर नहीं लगा टोल टैक्स

मुंबई/दि.27- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर इस समय शुरू रहनेवाले काम तथा गणेशोत्सव के पर्व पर यहां होनेवाली संभावित भीड को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज शनिवार 27 अगस्त को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे से गुजरनेवाले वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की, ताकि इस एक्सप्रेस हाईवे पर ट्राफिक जाम की स्थिति न बने. यह टोल माफी केवल आज शनिवार के ही दिन लागू की गई है.
बता दें कि, प्रत्येक शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर वाहनों की भारी रेलमपेल होना हमेशा की ही बात है. इसमें भी इस समय इस हाईवे पर काम चल रहा है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही की रफ्तार काफी सुस्त हो गई है और यहां पर वाहनों की काफी लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही है. ऐसे में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर शनिवार को एक दिन के लिए टोल टैक्स माफ करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है, ताकि यहां पर ट्राफिक जाम की स्थिति न बने.

Related Articles

Back to top button