जलगांव में एक साथ 13 कैदी कोविड संक्रमित
सभी कैदियों को लग चुके थे वैक्सीन के दोनों टीके
जलगांव/दि.13- जलगांव जिला कारागार में बंद 13 कैदी कोविड संक्रमित पाये गये है. जिन्हेें इलाज के लिए जलगांव तहसील के मोहाडी स्थित सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इन सभी कैदियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके पहले ही लगाये जा चुके थे. इसके बावजूद यह कैदी संक्रमण की चपेट में आये. जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जलगांव जिला जेल के 20 कैदियों में कोविड के लक्षण दिखाई देने के चलते उनकी स्वास्थ्य जांच की गई. पश्चात 13 कैदियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में उन्हें तुरंत ही सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. बता दें कि, जलगांव जिला कारागार में 200 कैदियों को रखने की क्षमता है. किंतु यहां पर फिलहाल केवल 454 कैदी रखे गये है और इन सभी कैदियोें को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके लगाये गये है. किंतु इसके बावजूद कई कैदियों में कोविड सदृश्य लक्षण दिखाई दिये. जिसके चलते उन कैदियोें की कोविड टेस्ट करायी गई. जिसमें से 13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.