महाराष्ट्र

पशु स्वास्थ्य योजना के लिए शुरू किया जायेगा टोल फ्री नंबर

पुणे पशुसंवर्धन आयुक्तालय में होगा मध्यवर्ती कॉल सेंटर

मुंबई/दि.१९ – प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर १०८ की तर्ज पर मुख्यमंत्री पशु स्वास्थ्य योजना के लिए १९६२ टोल फ्री क्रमांक प्रस्तावित है. बुधवार को मंत्रालय में पुणे स्थित पशुसंवर्धन आयुक्तालय में मध्यवर्ती कॉल सेंटर बनाने के लिए भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के साथ करार किया गया.
यह कॉल सेंटर मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना की निगरानी के लिए बनाया जाएगा. सीएसआर फंड से उपलब्ध निधि से सेंटर का कामकाज होगा. पशुपालकों के घर तक पशुआरोग्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना शुरू की गई है. मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना के तहत राज्य में ३४९ ग्रामीण तहसील में चलता-फिरता पशुचिकित्सा दस्ता बनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button