
मुंबई /दि.21– समृद्धि महामार्ग से यात्रा करनेवाले वाहनचालकों को अब 1 अप्रैल से पहले की तुलना में ज्यादा टोल शुल्क अदा करना होगा. महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) द्वारा समृद्धि पर लगनेवाले टोल टैक्स में 19 फीसद की वृद्धि की गई है. जिसके चलते अब मुंबई से नागपुर की यात्रा के लिए कार चालकों को 1445 रुपए तथा नागपुर से इगतपुरी की यात्रा हेतु 1290 रुपए का टोल टैक्स अदा करना होगा.
बता दें कि, नागपुर से मुंबई के बीच तैयार किए गए 701 किमी लंबाई वाले समृद्धि महामार्ग पर इस समय नागपुर से इगतपुरी तक 625 किमी की लंबाईवाला महामार्ग शुरु कर दिया गया है. वहीं आगामी एक माह के भीतर इगतपुरी से आमने के बीच शेष 76 किमी वाले मार्ग को भी शुरु कर दिया जाएगा. परंतु इस पूरे महामार्ग के शुरु होने से पहले ही एमएसआरडीसी ने इस महामार्ग के टोल टैक्स में वृद्धि की है. इससे पहले जब यह महामार्ग शुरु हुआ था तब दिसंबर 2022 में कार व अन्य हलके वाहनों के लिए प्रति किमी 1.73 रुपए का टोल टैक्स लगाया गया था. परंतु अब आगामी 1 अप्रैल से टोल की नई दरें लागू होने जा रही है. जो आगामी 3 वर्ष तक यानी 31 मार्च 2028 तक लागू रहेगी, ऐसी जानकारी एमएसआरडीसी के अधिकारियों द्वारा दी गई है.
* नागपुर-इगतपुरी के लिए कितना टोल
वाहन का प्रकार मौजूदा टैक्स नया टैक्स
कार व अन्य हलके वाहन 1080 1290
हलके व्यवसायिक वाहन व मिनी बस 1742 2075
बस या डबल एक्सेल ट्रक 3655 4355
ट्रिपल एक्सेल कमर्शियल वाहन 3990 4750
भारी निर्माण यंत्र सामग्री 5740 6830
अति भारी वाहन 6980 8315