मुंबई/दि.7 – पंढरपुर आषाढी वारी के लिए समूचे राज्य से बडी संख्या में वारकरी पंढरपुर दर्शन को आते है. कोंकण गणेशोत्सव की तर्ज पर अब पंढरपुर वारी को आने वाले वारकरी वाहनों को टोल नहीं देना पडेंगा. वारकरी वाहनों को टोल माफ करने का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया है. टोल माफी का लाभ लेने के लिए संबंधित वारकरी वाहनों पर स्टीकर्स लगाने पडेंगे. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग को वारकरी वाहनों के पंजीयन के निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जारी किये है. उसी प्रकार लोकनिर्माण विभाग, रास्ते विकास महामंडल व राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधिकारियों को भी संबंधित निर्देश जारी किये गये है.
आषाढी एकादशी पर्व पर पंढरपुर के वारकरियों की सेवा सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे ने एक जायजा बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि, पंढरपुर तीर्थक्षेत्र विकास का उचित नियोजन होना जरुरी है. उसके लिए तिरुपति बालाजी तिर्थक्षेत्र विकास का नियोजन सामने रखकर पंढरपुर विकास का नियोजन किया जाये. इसके लिए स्वतंत्र बैठक का आयोजन करने की जानकारी भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी.