सब्जी मंडी में टमाटर, बैंगन 40 पैसे किलो !
किसानों ने सब्जियां फेंककर नव वर्ष का किया संतप्त स्वागत

पुसद/दि.3-नववर्ष के पहले दिन तहसील के सब्जी उत्पादक किसानों ने बिक्री के लिए लाए टमाटर और बैंगन की दस रुपए कैरेट से व्यापारियों को बिक्री की. इतने कम दाम दिखते ही किसानों का गुस्सा बढा. उन्होंने सब्जियां व्यापारियों को बेचने के बजाय सब्जी मंडी में फेंक दी. पुसद शहर परिसर में सिंचाई की सुविधा रहने से किसान बडे पैमाने पर सब्जियां उगाते है. आरेगांव, निंबी, पार्डी, जांबबाजार, हर्शी, लोहरा इजारा, इंदापुर, आमटी आदि अनेक गांव से रोजाना किसान सब्जियां पुसड की सब्जी मंडी में लाते है. मंडी में लाने से पूर्व रात में ही सब्यिजां साफ की जाती है, और अगले दिन सुबह सब्जी मंडी में बिक्री हेतु लाते है. शीतकाल में सब्जियों की लागत बडे पैमाने पर हुई है. सब्जियों को उचित दाम नहीं मिलने से किसानों में चिंता देखी जा रही है. ऐसे में कुछ किसानों ने बुधवार 1 जनवरी को टमाटर और बैंगन बिक्री हेतु मंडी में लाने पर यहां के व्यापारियों ने दस रुपए कैरेट के मुताबिक हर्रास किया. एक कैरेट में सामन्यत: 25 किलो बैंगन और टमाटर बैठते है. इसलिए प्रति किलो 40 पैसे दाम किसानों को मिला. इसलिए किसानों ने सब्जी मंडी परिसर में बैंगन व टमाटर फेंककर नववर्ष का संतप्त स्वागत किया.