
* तीन दिवसीय आयोजन में अनेक उपक्रम
अमरावती/दि.27– स्थानीय गौड ब्राह्मण महिला समिति द्बारा सामूहिक बिंदोरे के रजत जयंती महोत्सव उपलक्ष्य नये आयाम देते हुए कल 28 मार्च को शाम 5 बजे प्रभात चौक स्थित घंटाघर हनुमान मंदिर से भव्य दिंडोरा निकाला जाएगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन को 24 वर्ष हो चुके हैं. इस बार 25 वां अर्थात रजत जयंती वर्ष हैं. जिसके चलते इस वर्ष आयोजन को भव्यदिव्य स्वरुप में मनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
ज्ञात रहे कि, गौड ब्राह्मण महिला समिति का सामूहिक बिंदोरा अमरावती की सांस्कृति थाती बन गया है. यह भी स्मरण करा दे कि गौड ब्राह्मण सभा अंतर्गत युवक मंडल, युवती मंडल, सलाहकार समिति सभी इस आयोजन में सहयोग करते आ रहे हैं. जिसके चलते कल 28 मार्च को शाम 5 बजे घंटाघर हनुमान मंदिर प्रभात चौक से निकलनेवाले भव्य बिंदोरा में एक से बढकर एक भव्य झांकियों का भी समावेश रहेगा. समिति की सीमा चौबे व तारा जोशी ने बताया कि इस बार नृत्य नाटिका बिंदोरे का मुख्य आकर्षण है. सभी से राजस्थानी पारंपरिक परिधान में आने का अनुरोध करते हुए समिति ने बताया कि नाटिका की प्रस्तुति तीन स्थानों पर की जायेगी. यह भी बताया कि पारंपरिक राजस्थानी परिधान से परिपूर्ण महिला व युवतियों के लिए स्पर्धा रखी गई है. उसी प्रकार गणगौर सजावट की भी स्पर्धा रखी गई है. पश्चात नगर के प्रमुख मार्ग पर राजस्थानी छटा बिखेरते बिंदोरा सक्करसाथ छत्रपुरी बालाजी मंदिर में परिपूर्ण होगा.
समिति की मनीषा दीक्षित, सरोज पुरोहित, सीमा चौबे, रंजना महर्षि, मीना चौबे, रेखा शर्मा, तारा जोशी, पुष्पा मानका, सुषमा शर्मा, लोकेश्वरी शर्मा, शमा तिवारी, रंजना मानका, भाग्यश्री टोलीवाल, अलका शर्मा, मंजू तिवारी, उमा शर्मा और समस्त सदस्यों समिति सदस्यों ने राजस्थानी समाज की महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में बिंदोरा में सहभागी होकर ईसर- गणगौर की पूजा, आराधना करने अवश्य पधारने का आग्रह किया है.