अमरावतीमहाराष्ट्र
कल चित्पावन ब्राह्मण संघ मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

अमरावती /दि.28– कल 29 अप्रैल को मंगलवार की शाम 6.30 बजे चित्पावन ब्राह्मण संघ की ओर से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. भगवान परशुराम के पूजन के पश्चात परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में डॉ. एड. रवींद्र मराठे, एड. अभिजीत खोत, डॉ. वृषाली ओक, कांचन पाठक का सत्कार किया जाएगा. शारदा विहार कॉलोनी स्थित श्रीरंग पाठक के घर के सामने स्थित परिसर में होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह चित्पावन ब्राह्मण संघ द्वारा किया गया है.