महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज रात फाईनल होगी मंत्रियों के नामों की लिस्ट!

शिंदे व फडणवीस जा रहे हैं दिल्ली

* केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ होगी बैठक
* पहले चरण में 25 मंत्रियों को दिलाई जायेगी शपथ
मुंबई/दि.22– राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जहां पर उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ विशेष बैठक होनेवाली है और संभवत: इस बैठक में महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल का विस्तार करने तथा मंत्रिमंडल में शामिल किये जानेवाले नामों को तय करने के बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जिसके बाद संभवत: राज्य मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 25 मंत्रियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जायेगी.
बता दें कि, महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करनेवाले एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिलाकर महाराष्ट्र की सत्ता हासिल की थी और 30 जून को ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री व देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस समय राज्य सरकार का पूरा कामकाज इन्हीं दो मंत्रियों के जिम्मे है तथा नई सरकार को गठित हुए 22 दिन बीत जाने के बावजूद भी राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. इसे लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं चल रही है. पहले यह माना जा रहा था कि, राष्ट्रपति पद के चुनाव से एक या दोन दिन आगे-पीछे राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा. किंतु राष्ट्रपति पद का चुनाव हुए भी दो दिन बीत गये है, लेकिन अब तक राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही. वहीं अब यह माना जा रहा है कि, आज रात निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के सम्मान में आयोजीत किये गये स्नेहभोज के बाद इस विषय को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. इस स्नेहभोज में देश के सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री आमंत्रित किये गये है. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां पर वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के स्नेहभोज में शाम 7 से रात 10 बजे तक हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोनों नेताओं की भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात होगी और इस बैठक में ही मंत्रिमंडल में शामिल किये जानेवाले नामों को लेकर कोई अंतिम फैसला होगा.

Related Articles

Back to top button