अधिकारी भी बन सकती है टॉपर अक्षरा
अमरावती मंडल से साझा किया सफलता का सूत्र

* नियमित पढाई से ही लक्ष्य साध्य
अमरावती/ दि. 13 – अध्यापक माता और पिता की सुपुत्री अक्षरा उमेश भातजोडे ने अभी तो इंजीनियरिंग की पढाई करने को प्राथमिकता देने की बात कही. किंतु उसे प्रशासनिक सेवा में जाने का भी इरादा है. मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की टॉपर छात्रा अक्षरा ने 99.60 अंक प्राप्त किए हैं. अक्षरा ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि वह जेईई की तैयारी कर रही है. इंजीनियर स्नातक बनने पश्चात यूपीएससी एक्जाम देने का भी समय पर निर्णय करेगी. अक्षरा का आज दोपहर शाला की प्रधान अध्यापिका अंजलि देव और अन्य अध्यापकों ने मुंह मीठा कर अभिनंदन किया तो उसके अध्यापक पिता का सीना गर्व से चौडा हो गया था. अक्षरा की माताजी स्वाति भी टीचर है. परिवार में छोटा भाई हर्ष हैं. जो फिलहाल कक्षा सातवीं का छात्र है. अक्षरा ने बताया कि नियमित अभ्यास ही सफलता का सूत्र हैं. जिससे हमारी पढाई के प्रति लगन कायम रहती है. मणिबाई की टॉपर ने स्वीकार किया कि उसने शिखर से कोचिंग ली थी. उसी प्रकार वेरूलकर की पेज सीरिज रियलएबल से भी पर्चे हल करने की प्रैक्टीस की थी. अक्षरा ने कहा कि उसे पढाई के साथ- साथ गायन में रूचि है. वह गायन की पांच परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुकी है. हार्मोनियम अच्छे से बजा लेती है. अक्षरा ने कहा कि उसकी सफलता घर परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के बलबूते हैं. अक्षरा ने सहपाठियों से आवाहन किया कि नियमित पढाई करें. नेत्रदीपक सफलता मिलती है.