पत्नी पर अत्याचार, जादूटोना और पिस्तौल से मारने की धमकी
धानोरा के तहसीलदार को नांदेड में किया गिरफ्तार

गढचिरोली /दि.16– संतान न होने स पत्नी से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले गढचिरोली जिले के धानोरा में कार्यरत तहसीलदार को नांदेड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तहसीलदार का नाम अविनाश शेंबटवाड है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है.
अविनाश शेंबटवाड (34) यह मूल नांदेड जिले का रहने वाला है. और गढचिरोली के धानोरा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रुप में कार्यरत है. नांदेड के मगनपुरा परिसर में उसकी ससुराल है. पत्नी की शिकायत के मुताबिक उसका विवाह डेढ वर्ष पूर्व अविनाश के साथ माता-पिता ने बडे धूमधाम से करवाया. शादी में सबकुछ दिया गया था. शादी के बाद तहसीलदार पति अविनाश सहित ससुराल के सदस्यों ने उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार शुरु कर दिये. पति की जहां ड्यूटी थी, वहां रहते हुए किसी न किसी कारण से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई, ऐसा पत्नी का आरोप है. शिकायत के आधार पर नांदेड के शिवाजी नगर पुलिस ने तहसीलदार पति अविनाश शेंबटवाड सहित उसके माता-पिता और दो डॉक्टर भाईयों के खिलाफ पारिवारिक अत्याचार का मामला 11 मार्च को दर्ज किया था. अविनाश शेंबटवाड नांदेड में रहने की जानकारी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस ने उसे 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना किया गया. मामले की जांच पुलिस निरीक्षण जालींदर तांदले आगे कर रहे है.
* जादूटोना का प्रयास
पति के अत्याचार बढने से पत्नी नांदेड मायके आ गई थी. ससुराल में रहते संतान न होने के कारण जादूटोना का प्रयास किये जाने का आरोप भी उसने किया है. पारिवारिक अत्याचार सहित अघोरी प्रथा व जादूटोना विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.